पद्मभूषण सुशीलकुमार सक्सेनाऔर पद्मभूषण रहीमुद्दीन खान डागर की याद में गुणीजन सभा का एक भव्य आयोजन 25-26 जुलाई को सीडी देशमुख ऑडिटोरियम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में आयोजित किया गया है.उस्ताद इमामुद्दीन खान डागर इंडियन म्यूज़िक एन्ड कल्चरल सोसाइटी,द डागर आर्काइज जयपुर और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 25 जुलाई को होने वाले गुणीजन सभा की 25वीं आयत के पहले सत्र का आग़ाज़ मंगलाचरण संतोष कुमार के ध्रुपद आलाप से होगा. दुसरे सत्र […]
↧